भोपाल। सीबीएसई के बाद एमपी बोर्ड ने भी 12 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक हुई। बैठक में परीक्षाएं रद्द किये जाने पर सहमति बनी। वहीं छात्रों के रिजल्ट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है। समिति रिजल्ट जारी करने के लिए आंतरिक मूल्यांकनों के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार करेगा।
इसे भी पढ़ें ः ग्वालियर में हुआ भीषण सड़क हादसा, लोडिंग वाहन पलटने से 4 की मौत, आधा दर्जन घायल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी। बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है। कैरियर के चिंता हम बाद में कर लेंगे। इस समय बच्चों पर जब वो कोरोना का संकट झेल रहे हैं। पूरा देश और प्रदेश झेल रहा है। परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना कतई उचित नहीं है।
इसे भी पढ़ें ः रामदेव और IMA विवाद में कूदे भाजपा विधायक, बोले- बाबा के खिलाफ एफआईआर हो
मुख्यमंत्री ने रिजल्ट को लेकर बताया कि 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट किस प्रकार आगे आएंगे ये तय करने के लिए हमने अपने मंत्रियों का समूह बना दिया है। जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों का विचार करके रिजल्ट का तरीका तय करेगा। 10 वीं बोर्ड की परीक्षा हमने पहले ही न कराने का फैसला लिया था। 10 वीं के बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10 वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें ः हादसे का इंतजार! यहां 3 हजार लोगों की जिंदगी खतरे में, 33 साल पुरानी बिल्डिंग जर्जर घोषित, नहीं हुई शिफ्टिंग
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक