कपिल मिश्रा, शिवपुरी/ ग्वालियर। जहां देश में लॉकडाउन से लोगों को राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के डेढ़ महीने बाद ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

इसे भी पढ़ें ः जेल में बंद ठेला वालों के परिवार से मिले विधायक, कहा- रिहा नहीं किये तो करेंगे आंदोलन

बता दें कि नरवर से ग्वालियर आ रहा महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें ः रामदेव और IMA विवाद में कूदे भाजपा विधायक, बोले- बाबा के खिलाफ एफआईआर हो

दरअसल मामला जौरासी घाटी का है. बताया जा रहा है कि ये लोग एक ही परिवार के हैं और नरवर से गेहूं लेकर लोडिंग वाहन ग्वालियर जा रही थी. उसी समय हादसा हो गया. मृतकों की पहचान नए गांव के निवासी के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः जूडा अध्यक्ष के घर देर रात पहुंची पुलिस, हड़ताल खत्म कराने बजुर्ग पिता को धमकाने का आरोप, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने बयान किया दर्द

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें