राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बीजेपी सरकार सख्त हो गई है। पड़ोसी राज्यों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और नए वैरिएंट ओमिक्रान को की रोकथाम के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह ने आज रात की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आज रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ओक्रिान के फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
बतां दे कि सीएम शिवराज ने आज ही प्रदेश में कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
पिछले तीन महीने में तीन गुना केस मिले
जानकारी के अनुसार आज (गुरुवार को) मध्यप्रदेश में कोरोना के 30 नए केस मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दो महीने बाद 30 नए केस सामने आए हैं। आज मिले नए केस को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 192 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में 22 दिन में 396 संक्रमित मिले है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 63 और इंदौर में 91 एक्टिव केस है। प्रदेश के 52 जिलों मे 34 जिलों में एक्टिव केस नहीं हैं। सीएम शिवराज ने बताया कि पिछले तीन महीने में तीन गुना केस मिले हैं।
सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी
मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा आज देर रात प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को नाइट कर्फ्यू एवं कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के मुताबित रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक