अमृतांशी जोशी,,भोपाल। मध्यप्रदेश में जिला पंचायत (Jila panchayat) अध्यक्षों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) के भत्ता (Salary allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन भत्ता 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM हाउस में आज भी बैठक, शैक्षणिक ओलम्पियाड का राज्य स्तरीय आयोजन, 25 हजार परिवारों को सीएम देंगे भूखंड की सौगात, प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी

इसी के साथ ही 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्वजारोहण भी कर सकेंगे। जहां मंत्री नहीं करेंगे ध्वजारोहण वहां जिलाध्यक्ष को ध्वजारोहण का अधिकार मिले है।

Read More: MP कांग्रेस निकालेगी ‘‘मिले कदम- जुड़े वतन’’ राहुल-कमलनाथ संदेश यात्राः कांग्रेस कार्यालय में आज जमीनी रिपोर्ट का एनालिसिस, यूथ कांग्रेस टैलेंट हंट फिर शुरू

इस संबंध में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का बयान सामने आया है। कहा कि किसानों के लिए खाद्य स्टोरेज को दोगुना किया जाएगा। किसानों को खाद बीज आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए एडवांस में खाद को रखा जाएगा।

Read More: कांतिलाल भूरिया के बिगड़े बोल: कहा- PM मोदी को दिल्ली से गुजरात रवाना कर देंगे, वहां उनकी दाढ़ी हो जाएगी छोटी

सीएम की घोषणा की जानकारी देते सहकारिता मंत्री

सीएम शिवराज से जिला पंचायत प्रतिनिधि के अध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों ने 12 सूत्रीय मांगे रखी। सीएम के साथ सभी मांगों पर अध्यक्षों की सहमति बनी है। संगठन के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने यह दावा किया है। मुख्यमंत्री ने हमे पूरा समय दिया।सभी मांगों पर सहमति जताई है। साल 2023 में बीजेपी फिर से चुनाव जीतेगी। कहा कि सीएम शिवराज गोवर्धन पर्वत उठायेंगे और हम सब ही सीएम के साथ जीत में सहयोग करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है इसलिए इसका विधिवत पालन हो। भत्ता बढ़ाकर एक लाख रुपया किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी की गोपनीय चरित्रावली पर मतांकन के अधिकार दिए जाए। अध्यक्षों को स्वेच्छा विकास निधि 25 लाख रुपया प्रति विधानसभा क्षेत्र के मान से दी जाए। पंचायत अध्यक्षों को विधायक सांसद की भांति परिचय पत्र जारी किया जाए। निर्माण कार्यों में जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुमोदन लिया जाए। निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्षों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाए। राष्ट्रीय उत्सव के समय जिसमें मंत्री ना पहुंचे वहां जिला पंचायत अध्यक्षों को ध्वजारोहण करने दिया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus