स्पोर्ट्स डेस्क. देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है. हर रोज बढ़ते मामले के कारण भारत और वेस्टइंडीज के साथ फरवरी में खेले जाने वाले मैच के वेन्यू यानी जगह में बदलाव किया गया है. दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है.

बता दें कि बीसीसीआई ने कोरोना के मामले देखते हुए वनडे सीरीज के मुकाबले अहमदाबाद और टी20 के मुकाबले कोलकत्ता में कराने का फैसला लिया है. बोर्ड का कहना है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ, मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स को कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी से 20 फरवरी तक भारत में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. पहले ये मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के अलावा विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, जयपुर और कटक में भी खेले जाने वाले थे.

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का नया शेड्यूल जारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को आयोजित होगा. तीनों वनडे मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज होगी. पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा. ये सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः शाहिद अफरीदी ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात, जानिए ऐसा क्या कह दिया