मुंबई. शनिवार की रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर पड़ी NCB की टीम ने बड़ा छापा मारा था. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि बीजेपी के नेता भी इस रेड का हिस्सा थे. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस रेड को फेक बताया है.
नवाब मलिक ने उठाए सवाल
इस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जहां उन्होंने दावा किया कि लग्जरी क्रूज लाइनर पर पड़ी एनसीबी की रेड फेक थी. इस रेड में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. आर्यन खान अभी एनसीबी की कस्टडी में हैं.
इसे भी पढ़ें – MI कप्तान रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड, एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हिटमैन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा- क्रूज लाइनर से किसी भी तरह की ड्रग्स को बरामद नहीं किया गया था. एनसीबी का इस केस में गिरफ्तार गए लोगों को सिर्फ फंसाने का मकसद था. नवाब मलिक ने क्रूज पर पड़ी रेड में बीजेपी की संलिप्ता की ओर इशारा किया है. उनका आरोप है कि बीजेपी के नेता इस रेड का हिस्सा थे.
उन्होंने आगे कहा- एक शख्स जिसका नाम केपी गोसवी था, वो आर्यन खान को एनसीबी के ऑफिस में लाता नजर आया था. उसने आर्यन के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई थी. बाद में एनसीबी ने सफाई में कहा था कि वो शख्स एनसीबी का हिस्सा नहीं है. तो एनसीबी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि वो शख्स वहां क्या कर रहा था और क्यों वो आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस लेकर आया था?
इसे भी पढ़ें – CG BREAKING NEWS : अचानक Jio का नेटवर्क हुआ ठप, परेशान हो रहे यूजर्स …
नवाब मलिक के आरोप पर क्या बोले मनीष भानुशाली?
मनीष भानुशाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”मुझे जानकारी मिली थी कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी. ये हमारे देश के युवाओं पर असर डाल रही थी, इसलिए जो भी इसके दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ताकि ड्रग्स को बंद करने में मदद मिल सके.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक