भोपाल. जितना इंतजार मतदाताओं और प्रत्याशियों को चुनाव का था उससे कहीं ज्यादा इंतजार अब चुनाव परिणाम का है. देश के 5 राज्यों के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आने है जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी बीच मध्यप्रदेश से खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता चुनाव नतीजे देखने के लिए भोपाल के पार्टी ऑफिस में उपस्थित होंगे और मतगणना की गिनती को भी देखेंगे.
पार्टी ऑफिस में दिग्विजय सिंह, कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल रहेंगे. कांग्रेसी नेता अपनी जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त है और परिणाम आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत की खुशी जाहिर करेंगे.