सुप्रिया पाण्डेय\शिवम मिश्रा, रायपुर. महापौर एजाज ढेबर की पहली एमआईसी बैठक बुधवार को हुई. बैठक में पानी टैंकर के लिए निविदा जारी करने पर सहमति बन गई है. नगर निगम के जोन को 8 से 10 करने पर प्रस्ताव लाया गया है. महापैर के लिए इनोवा केस्टा के लिए 21 लाख 19 हजार का प्रस्ताव पास किया गया है. बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि एमआईसी के सदस्यों के मध्य 28 एजेंडों पर चर्चा हुई. जीआईएस सर्वे, सफाई, स्वास्थ्य समेत विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई. जो हम नया करने जा रहे हैं. पानी से मच्छर को भगाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. अभी तक डीजल से और पेट्रोल से मच्छर भगाया जा रहा था, जिसका प्रेजेंटेशन हुआ और हमारी सैद्धांतिक सहमति बनी है पूरे 28 एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई है. वहीं निगम में जोन 8 को बढ़ाकर 10 करने की सहमति बनी है.

गर्मी के दिनों में पानी की समस्या पर महापौर का जवाब

टैंकर को लेकर डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव पास हो गया है. एमआईसी के सदस्यों ने बताया कि 1, 2 महीने में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. श्यामनगर में अभी भी टैंकरों से पानी मिल रहा है, जिसे जल्द ही ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. पिछली बार की तुलना में 10 से 15 टैंकर कम हुए है. आने वाले समय मे टैंकर पूरा कम हो जाएगा.

महापौर के नई गाड़ी पर बनी स्वीकृति

महापौर ने कहा कि जिस गाड़ी में मैं चल रहा हूं वह पुरानी हो गई है. 5 साल पहले खरीदा गया था. एक नई गाड़ी के लिए प्रस्ताव रखा गया है, जिसे एमआईसी मेम्बर ने पास किया है.

सभी जोन को 7-7 वार्डो में बांटा

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि एमआईसी की पहली बैठक में जोन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया. रायपुर नगर निगम में अब 8 की जगह होंगे 10 जोन होंगे. रायपुर शहर के लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया. इससे हमको अच्छा सेटअप भी मिलेगा. सभी वार्डों में अच्छा काम भी होगा. इसके बावजूद हमारे जोन कमिश्नर और सभी वार्डों के पार्षद इन सब को काम करने में सुविधा मिलेगी. पहले रायपुर शहर के लोगों को अपने वार्ड से काफी दूर जाना पड़ता था. लेकिन अब 10 जोन करने से इनको अपने वार्ड के पास में ही जोन ऑफिस मिलेगा और इन्हें भी काफी सुविधा होगी. हमने जोन का गठन कर दिया है 10 जोन बनने से जनता को काफी फायदा होगा. सभी के काम जल्दी होंगे. पहले किसी जोन में 8 वार्ड और किसी जोन में 7 वार्ड होते थे लेकिन अब सभी जोन को 7-7 वार्डो में बांटा गया हैं.