भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने छात्र हित में एक बड़ा फैसला लिया है। छात्रों से अतिरिक्त फीस वसूलने पर ना सिर्फ कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई होगी बल्कि छात्रों को ब्याज सहित सारा पैसा उन्हें लौटाना भी होगा। यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का।

सारंग ने कहा कि छात्रों की लगातार शिकायत मिल रही थी कि कॉलेज उनसे एक्स्ट्रा फीस की डिमांड कर रहे हैं और नहीं देने पर परीक्षा में नहीं बैठने की धमकी भी दे रहे हैं। जिसे देखते हुए फैसला लिया गया है। नियमों के पालन के लिए संबंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है।