शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने लाडली बहनों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा सीएम ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन व आर्थिक सहायता के लिए 341 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं।

बुधवार को सीएम मोहन ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की 8वीं किश्त जारी की। प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है, किसी भी देश में देश को माता नहीं कहा जाता है, लेकिन भारत देश को हम भारत माता कहते है। माता कहने से हमारा भाव जागता है, भारत में सीताराम राधाकृष्ण कहते है। मात्र शक्ति हमारे यह सबसे पहले है, किसी भी देश में ऐसा नहीं है।

आज लाडली बहना दिवस: पूर्व CM शिवराज ने कहा- अब लखपति बहना बने इसके अभियान में जुटूंगा मैं

पाकिस्तान के पीएम कर चुके हैं नरेंद्र मोदी की तारीफ

सीएम मोहन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी कह चुके हैं कि काश हमारे पास भी नरेंद्र मोदी जैसा नेता होता। वहीं कांग्रेस ने पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लाडली बहना के पैसे देते है तो उनके पेट में दर्द क्यों होता है। कांग्रेस कहती है हम पैसा नहीं देंगे। आज पैसे ट्रांसफर हो गए तो अब कह रहे हैं अगले महीने नहीं देंगे। आज सबके चेहरे पर खुशी है।

बिजली बचाने की बड़ी पहल: सभी मंत्रियों के सरकारी आवासों में लगेंगे सोलर प्लांट, ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सच्चे मायने में संक्रांति तभी है जब आपके पास पैसा हो। पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि ‘राम की चिरैया राम का खेत खाओ री चिरैया भर भर पेट,’ आपका पैसा आपके पास मेरे बाप का क्या जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus