नासिर बेलिम. उज्जैन। महाशिवरात्रि ( mahashivratri) से पहले महाकाल भक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आज से सभी भक्तों को महाकाल की भस्म आरती ( Bhasma Aarti) में प्रवेश शुरू कर दिया गया है | फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन टिकट लेना होगा। बाद में इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा। अभी सीमित संख्या में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन फरवरी महीने के अंत तक पूरी क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा। तीसरी लहर को देखते हुए पिछले साल 24 दिसंबर से भस्म आरती में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: हत्या और रेप के आरोपी 6 नाबालिग उज्जैन बाल सुधार केंद्र से फरार, गार्ड के आंखों में मिर्ची झोंक कर भाग गए सभी आरोपी

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।

पहले भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश की क्षमता 1850 लोगों की थी। यहाँ बता दें की सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ऑफलाइन टिकट लेकर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करवानी होगी। फरवरी महीने के अंत तक पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भक्तों के लिए खोल दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेः MLA आकाश विजयवर्गीय बल्ला कांडः रिमूवल निरीक्षक ने कोर्ट में कहा- मैंने नहीं देखा मुझे किसने मारा था बल्ला, जबकि घटना के समय सिर्फ विधायक के हाथ में था बैट, 25 फरवरी को होगी सुनवाई 

भस्म आरती के शुरू होने से श्रद्धालु खुश

कोरोना की वजह से आम श्रद्धालुओं का भस्म आरती में प्रवेश बंद था। अब एक बार फिर चालू कर दिया गया है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी कम क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। आगे अनुकूल परिस्थितियां होने पर पूरी क्षमता के साथ भस्म आरती में प्रवेश मिलेगा। महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि आज आदेश जारी हो चुका है. शनिवार सुबह से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा।  महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए उज्जैन पहुंचते हैं। भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होने से शिव भक्तों में काफी खुशी है।

इसे भी पढ़ेः एक गिलास बीयर ने इस शहर में करा दिया बवाल, दोस्त ही दोस्त पर बरसाए लात-घूंसे, बीच सड़क पर चला शराबियों का हाईवोल्टेज हंगामा, देखिए VIDEO 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus