रायपुर. भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है, बैठक राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह , बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में हो रही है. इसमें CM रमन सहित कई मंत्री विधानसभा स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में आगामी चुनाव ले घोषणा पत्र के साथ विकास यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी पर चर्चा हो रही है. इसके अलावा स्काई योजना के माध्यम से विकास की सौगात के प्रचार पर बनेगी रणनीति. बैठक में दिग्गज नेता चुनाव में मिशन 65 को पूरा करने की रणनीति बन रही है.

इससे पहले कल रायपुर पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन रमन सरकार के काम-काज की सराहना करते हुए कहा कि जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ उससे हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. रमन सरकार के विकास के बलबुते भाजपा की चौथी बार सरकार जरूर बनेगी.

जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने बहुत तेजी से विकास किया है . सरकार ने कई लोक कल्याणकारी कार्य किये है साथ ही युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार ने अपनी महती भूमिक निभाई. देश की अर्थव्यवस्था में जिस तरह छत्तीसगढ़ ने विकास किया है उससे राज्य ने देश में नए कीर्तिमान बनाए हैं.