शामली, उत्तर प्रदेश। यूपी के शामली में आज जहरीली गैस का रिसाव हो गया. इसकी चपेट में आकर एक स्कूल के 300 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. इधर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बच्चों को इस जहरीली गैस के कारण छाती और गले में जलन और घबराहट होने लगी थी.

रासायनिक वेस्टेज से निकली जहरीली गैस

दरअसल शामली शुगर मिल के वेस्टेज को नष्ट करने के लिए यहां के कर्मचारियों ने इसे सड़क के किनारे फेंक दिया. ये रासायनिक वेस्टेज था. जिससे जहरीली गैस निकलने लगी. यहीं पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल है. इसके बच्चे इस जहरीली गैस के प्रभाव में आकर बेहोश होने लगे और करीब 300 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है.

घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. बता दें कि ये फैक्ट्री बुढ़ाना रोड पर स्थित है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहारनपुर के कमिश्नर को जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही शामली कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को जहरीली गैस से प्रभावित बच्चों के इलाज में हरसंभव मदद का निर्देश दिया है.