सुनील शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन की कमी नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला भिंड जिले से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां ट्रांसपोटेशन के दौरान कोविशील्ड के 50 वाइल (500 डोज़) गायब होने की शिकायत पुलिस को मिली है. फिलहाल मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की गई है.
मामला चिंतामणि थाना क्षेत्र की है. जहां शिकायत दर्ज की गई है. जहां वैक्सीन हैंडलर आलमपुर जाते समय ररुआ नंबर 2 के कच्चे रास्ते से वैक्सीन लेकर आ रहा था. इस दौरान बारिश में बाइक फ़िसल गई और बेहोस हो गया. वैक्सीन हैंडलर को होश आने पर वह बाइक लेकर आलमपुर अस्पताल में पहुंचा. जहां उसने देखा तो दो में से एक वैक्सीन कैरियर का ढक्कन खुला हुआ था. जिसमें रखी वैक्सीन की 50 वायल गायब थे. 50 वायल में 500 डोज वैक्सीन होती है.
इसे भी पढ़ें : मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी को लेकर HC में याचिका दायर, कोर्ट ने 10 दिनों में मांगा जवाब
वैक्सीन हैंडलर ने मामले की शिकायत को पुलिस से की. जिसके बाद लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने कोल्ड चेन हैंडलर के ख़िलाफ़ विभागीय जांच और गलती पाए जाने पर वसूली कराए जाने का आदेश दिया है. वहीं सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से हैंडलर चिंतामणि राठौर को निलम्बित कर दिया है. साथ ही वैक्सीन की क़ीमत 75 हज़ार रुपय वसूली के भी निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल, पुरातत्वविद ने कही ये बात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक