सुनील शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को वैक्सीन के दोनों डोज एक साथ लगा दिए गए. गर्भवती महिला की सास ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी गर्भवती बहू को जिला अस्पताल में टीका लगवाने आई थी, लेकिन यहां कोरोना के दो टीके लगा दिए गए.
इसे भी पढ़ें : बेशकीमती है बकस्वाहा जंगल, ASI के सर्वे में मिली 30 हजार साल पुरानी रॉक पेंटिंग
दरअसल पूनम शर्मा नाम की एक गर्भवती महिला को उसकी सास सुरुचि शर्मा शुक्रवार की शाम को टीका लगवाने के लिए भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी. सास सुरुचि शर्मा का आरोप है कि उनकी बहू को यहां पर कोरोना के दो टीके लगा दिए गए. महिला एक कमरे में वैक्सीन लगवाने के बाद पूनम शर्मा दूसरे कमरे में गर्भवती महिला से संबंधित दूसरा टीका लगवाने पहुंची थी, लेकिन यहां पर भी पूनम को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई. इस तरह पूनम को कोरोना वैक्सीन का डबल डोज लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : थाने में घुसकर पुलिस के साथ हुई मारपीट, आबकारी सब इंस्पेक्टर सहित 8 लोगों खिलाफ FIR दर्ज
कोरोना का डबल डोज लगने का दावा करने वाली सास और बहू कोरोना वैक्सीन का डबल डोज लग जाने की वजह से काफी घबराई हुई हैं. इस पूरे मामले स्टाफ नर्स ने कहा कि कंफर्म नहीं है कि डबल डोज लगा है, या नहीं. जब मीडियाकर्मियों ने महिला नर्स से नाम पूछना चाह तो स्टाफ महिला नर्स ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारियों ने पूरे मामले को गलत बताते हुए एकसिरे से खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक