बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीबी राधाकृष्णन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी हिंदी में भी मिलेगी. अब तक सिर्फ पिटिशन और बहस हिंदी में करने का प्रावधान था.
हिंदी में फैसले की कॉपी देने का ऐलान छग हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन ने विधिक सेवा दिवस के कार्यक्रम में किया.
अब तक सिर्फ अंग्रेजी में ही फैसलों की कॉपी दी जाती थी, जिसे समझना अच्छे अच्छों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होती थी, आम लोगों का तो कहना ही क्या. ऊपर से हमारे देश में सबसे ज्यादा समझी जाने वाली भाषा हिंदी है. इसलिए भी अक्सर लोगों की मांग होती थी कि फैसलों की कॉपी हिंदी में भी मिलनी चाहिए.
अब इस आदेश से उन लोगों ने राहत की सांस ली है, जो अंग्रेजी नहीं समझ पाते.
कानूनी आदेशों की भाषा वैसे भी बहुत जटिल होती है. इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कहा था कि हाईकोर्ट के फैसलों को वादियों के लिए उस भाषा में समझने लायक बनाने की जरूरत है, जिसे वे समझते हैं.
दरअसल अभी तक वादी फैसलों को समझने के लिए वकीलों और अनुवादकों पर निर्भर रहते थे, जिससे उनका समय और खर्च भी बढ़ता है.