एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में आत्माराम पारदी हत्याकांड में गवाहों को धमकाने के मामले में आरोपी बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ढाई साल से सीआईडी गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

दूसरे केस में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी

बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह को कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से आत्माराम हत्याकांड मामले में जमानत मिली थी। आज गवाहों को धमकाने वाले दूसरे केस में उसकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

एमवाय अस्पताल चूहा कांड की आज HC में सुनवाई: इधर ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में चूहों का आतंक

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सब इंस्पेक्टर रामवीर पिछले तीन-चार दिनों से गुना में है और अपने समर्थकों से मिल रहा है। इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाले जा रहे थे। इसी के आधार पर एसपी अंकित सोनी ने स्पेशल टीम बनाकर रविवार रात उसे गिरफ्तार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H