लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 का अयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर सभी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों की छुट्टियां रद्द की गई हैं. वहीं अनावश्यक अवकाश लेने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के साथ देश-दुनिया के उद्योगपति समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. जीआईएफ यूपी के क्षेत्रीय औद्योगिक आर्थिक विषमता को दूर करने में अहम भूमिका निभाने जा रहा है. समिट से पहले 23 लाख करोड़ के देशी विदेशी निवेश प्रस्तावों में से सबसे बड़ा हिस्सा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ही है. इनकी तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है सुरक्षा में कोई सूचना हो जाए इसलिए सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी है.

इसे भी पढ़ें – Lucknow News : राजधानी में इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन, कल से 8 दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

अब सिर्फ उन्हीं का अवकाश स्वीकृत होगा जिन पुलिसकर्मियों की खुद की शादी है या फिर सगे भाई बहन में से किसी की शादी है. इसके अलावा पुलिसकर्मी किसी भी तरीके का अवकाश नहीं ले सकेंगे. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है अगर पुलिस कर्मी अवकाश लेते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. दरअसल इन दोनों ही आयोजनों के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे. लिहाजा सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक की पूरी जिम्मेदारी यूपी पुलिस के जवानों पर है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक