लखनऊ. राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच रूटों पर 9 से 16 फरवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा. वहीं, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस संबंध में मंगलवार को ट्रैफिक विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए. 

शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. गोल्फ क्लब चौराहे से 1090, 1090 चौराहे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ तक वनवे रहेगा. इस दौरान लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ की ओर तो वाहन जा सकेंगे, लेकिन दूसरी ओर से लालबत्ती चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे. ट्रैफिक विभाग ने उन मार्गों का विवरण जारी किया है, जहां सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, सामान्य ट्रैफिक के वैकल्पिक मार्गों के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की गई है.

इसे भी पढ़ें – UP की राजधानी लखनऊ को अब ‘लखनपुर’ करने की उठी मांग, BJP सांसद ने PM को लिखा पत्र

डीसीपी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थित सभी कॉलोनियों व अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए से संपर्क किया गया है. स्थानीय एसीपी ने मीटिंग की है. उनके आवंटी ग्रुप पर डायवर्जन प्लान भेजा गया है. वैकल्पिक मार्गों व कार्यक्रम के समय के बारे में बताया गया है, ताकि लोग किसी काम से निकलें तो उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक