सहारनपुर. थाना बेहट, सहारनपुर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की लगभग 107 करोड़ रुपए के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की गई.
संपत्ति का सर्किल रेट उपनिबंधक बेहट और तहसील बेहट से संपत्ति के बैनामा दस्तावेज प्राप्त किए गए तो इस संपत्ति का मूल्य 36,40,13,130 रुपए (छत्तीस करोड़ चालीस लाख तेरह हजार एक सौ तीस रुपए) है. वहीं संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 1,06,93,04,180 (एक सौ छः करोड़ तेरानवे लाख चार हजार एक सौ अस्सी रुपए) है.
इसे भी पढ़ें – एकतरफा प्यार : शादी से किया इंकार तो सिरफिरे आशिक ने युवती समेत 4 लोगों को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर की खुदकुशी
बता दें कि हाजी इकबाल एसोसिएट की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की एसआईटी जांच कर रही है. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद हाजी इकबाल की अवैध रूप से अर्जित की गई 107 करोड़ रुपए की 125 संपत्तियां और कुर्क कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि कुर्क की गई यह संपत्तियां मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक