सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में अब कोरोना टेस्ट के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए राजधानी के सभी पहुंच मार्गों पर पुलिस बल की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जांच निगेटिव आने पर ही जिले की सीमा के भीतर प्रवेश मिल पाएगा और जिनका टेस्ट पॉजिटिव पाया जाएगा उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने एसएसपी से सुरक्षा बल की मांग की गई है।
दरअसल राजधानी में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना नियंत्रण में है लेकिन कुछ दिनों से फिर से मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले की सभी सीमा पर कोरोना जांच कराए जाने का निर्णय लिया है।
मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अथक प्रयास के बाद कोरोना संक्रमण चक्र टूटा है लेकिन दिवाली के बाद कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है ये तो हम सभी जानते हैं।
इसीलिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्लानिंग किया गया है कि राजधानी पहुँच सभी मार्गों पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने की स्थिति में राजधानी में एंट्री दी जाएगी, पॉज़िटिव आने पर यात्री को वापस भेज दिया जाएगा। फ़िलहाल जाँच के लिए सुरक्षा बल की माँग की गई है उसके बाद सभी प्रमुख मार्गों में टीम तैनात कर दिया जाएगा।