Big News. रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और BJP नेत्री सीमा पात्रा के आवास में लंबे समय से बंधक बनाकर रखी गई एक दिव्यांग युवती सुनीता को पुलिस ने मुक्त कराया है. सीमा पात्रा ने ट्विटर पर अपने बायो में खुद को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का स्टेट कन्वीनर बताया है. आरोप है कि सीमा पात्रा के घर बीते आठ साल से घरेलू कामकाज के लिए रखी गयी युवती को लंबे समय से बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया जा रहा था. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को जब इस बाबत शिकायत मिली तो उन्होंने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम गठित कर पीड़िता को मुक्त करवाया.

BJP नेत्री सीमा पात्रा रांची के सबसे पॉश इलाकों में से एक अशोकनगर के रोड नंबर एक में रहती हैं. उनके घर में बंधक बनी दिव्यांग युवती ने किसी प्रकार मोबाइल पर विवेक बास्की नामक एक सरकारी कर्मचारी को मैसेज भेजकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में जानकारी दी. उन्हीं की सूचना पर अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई है. सुनीता का रेस्क्यू कराने के बाद उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. उसने पुलिस को बताया है कि उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था. बात-बात पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. पीड़िता गुमला जिले की रहने वाली है. पुलिस धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कराने में जुटी है. फिलहाल उसे महिला थाने में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : प्रेमिका के साथ कार में रंगरेलियां मना रहा था BJP नेता, तभी पहुंच गई पत्नी, फिर बीच सड़क पर जमकर हुई चप्पलों से पिटाई

गौरतलब है कि सीमा पात्रा पूर्व आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं. भाजपा और महिला मोर्चा के कार्यक्रमों में पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ भाग लेने की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से वह हमेशा शेयर करती हैं. लोग सबसे ज्यादा हैरत इस बात पर कर रहे हैं कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की स्टेट कन्वीनर बताने वाली और लड़कियों के हक की तरफदारी पर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने वाली सीमा पात्रा के घर में ही उनके हाथों एक दिव्यांग लड़की बंधक बनाकर प्रताड़ित हो रही थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक