मुजफ्फरनगर. लोग भले ही पढ़े-लिखे हाेने का ढ़ाेग करे, लेकिन दहेज का लालच समाज में आज भी खत्म नहीं हुआ है. दहेज के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी है. कई जगह शादी होने से पहले तो कहीं शादी के बाद रिश्ते टूट रहे हैं. दहेज के लिए कहीं महिलाओं की हत्या हो रही है ताे कहीं बेटियां आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से शर्मनाक मामला सामने आया है.

मंसूरपुर थानाक्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव में लालची दूल्हे ने ऐन मौके पर बारात लाने से इंकार कर दिया. लड़की पक्ष ने दहेज में वेगनार कार देने के लिए पंडाल में लगा रखी थी. मगर दूल्हे ने क्रेटा कार पसंद की थी. सुबह दूल्हे अमीर आलम निवासी चित्तोडा को पता चल गया कि उसकी बात नहीं मानी गई. बस इसी बात से नाराज होकर बारात कैंसिल कर दी गई. लड़की पक्ष के यहां खाना बनकर तैयार था. मेहमान आ चुके थे. बस बारात की आमद होनी थी.

इसे भी पढ़ें – बदमाशों ने भट्ठा व्यापारी का किया अपहरण, हत्या कर जमीन पर दफनाया शव, जानें कैसे हुआ मर्डर का खुलासा

दुल्हन के पिता याक़ूब ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता रहा है कि दूल्हा अमीर आलम सरकारी कर्मचारी है. तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक