अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में बस धोने (Bus Wash) के दौरान दो युवकों में विवाद हो गया। फरियादी ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर धमकाने की कोशिश की, जिस पर आरोपी ने आग लगा दी। इस घटना में फरियादी करीब 40 प्रतिशत तक जल गया। जिसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात वेदनगर निवासी छोटू सैनी और सूरज भानेज दोनों बस स्टैंड पर बस की क्लीनिंग कर रहे थे। इस बीच दोनों के बीच पानी की बाल्टी को लेकर विवाद हो गया। सूरज के गाली देने से छोटू घुस्सा हो गया और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। फिर सूरज ने माचिस जलाकर छोटू पर फेंक दी।

लूट के बाद बदमाशों ने गर्भवती को साड़ी से गला घोट मार डालाः पहले पत्थर फेंक कार रुकवाई फिर पति के सिर पर किया वार, डेढ़ साल का मासूम रोता रहा

जिससे छोटू गंभीर रूप से झुलस गया। घटना में छोटू 40 प्रतिशत से अधिक जल गया। डॉक्टर ने उसे इंदौर रेफर किया है। वहीं नाना खेड़ा थाना पुलिस ने सूरज पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नानाखेड़ा थाने के टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि 40 प्रतिशत जलने के बाद छोटू को इंदौर रेफर किया गया है। आरोपी सूरज ने 22 फरवरी 2020 में भी बस स्टैंड पर ही एक युवक को जला दिया था, जिसे बाद उसकी मौत हो गई थी।

फिल्मी स्टाइल में मर्डरः दो कार में आए बदमाशों ने युवक को अगवाकर जमकर पीटा, अधमरा फेंक गए, रास्ते में तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H