कुमार इंदर, जबलपुर। हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है। मामले को लेकर शहर के नागरिक उपभोक्ता मंच ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में हड़ताल को अवैध बताया गया है। मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल अपना पक्ष रखेंगे।

इधर ट्रक चालकों द्वारा आरक्षक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। बीच बचाव करने गए एसआई के साथ भी झड़प हुई है। ट्रक चालकों की हड़ताल के दौरान चक्का जाम हटाने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। मझौली में पुलिस और चालकों के बीच विवाद हुआ था। आरक्षक का नाम मझौली थाने में पदस्थ रामानंद तिवारी है। पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट होने के बावजूद भी पुलिस महकमे को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus