वेंकेटश द्विवेदी, सतना। संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू मुस्लिम के DNA वाले बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. भागवत के इस बयान को लेकर अब अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने कहा कि एक गाय को रोटी खिलाता है, तो दूसरा…..है, तो डीएनए एक कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का जिससे DNA मिलता है, वो….हैं.

इसे भी पढ़ें ः भागवत के बयान के बाद विपक्षियों पर बीजेपी नेता का करारा वार, पवैया ने ‘दिग्गी’ और ‘ओवैसी’ को लेकर कही ये बात…

हिन्दू महासभा ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर बयान का खंडन देने के लिए कहा है. राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि मोहन भागवत को जवाब देने के लिए 22 जुलाई तक का वक्त दिया गया है. इसके बाद अगर वो खंडन नहीं करते तो उनके निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि RSS हिन्दू महासभा का उपसंगठन है, उसका अपना रजिस्ट्रेशन तक नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने ‘भागवत’ और ‘ओवैसी’ का DNA बताया एक, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- सांप्रदायिकता की बात करते हैं ‘दिग्गी’

गौरतलब है कि मोहन भावत ने कहा था कि ‘‘हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात भ्रामक है क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं. सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों.’’  RSS प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों का गौरव होना चाहिए. हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष का एकमात्र समाधान ‘संवाद’ है, न कि ‘विसंवाद’.