स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल-13  में शनिवार का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया उस तरह की उम्मीद उनके फैंस को नहीं रही होगी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने तो कमाल की बल्लेबाजी की इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 59 रन से बड़ी जीत दर्ज की ।

केकेआर ने की कमाल बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नीतीश राणा ने 53 गेंद में 81 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 13 चौके और एक सिक्सर जड़ा, इसके अलावा सुनील नारायण ने 32 गेंद में 64 रन ठोक दिए पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए इतना ही नहीं कप्तान मोर्गन 9 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए, राहुल त्रिपाठी ने 12 गेंद में 13 रन बनाए शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए और दिनेश कार्तिक 3 रन ही बना सके।

और इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 195 रन का टारगेट सेट किया।

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

बात दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की करें तो गेंदबाजों में रबादा, नॉर्खिया, और स्टोइनिस तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।

फ्लॉप रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज इस मुकाबले में अपने लय में बिल्कुल भी नजर नहीं आए, 38 गेंद में 47 रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए,  33 गेंद में 27 रन रिषभ पंत ने बनाए, पृथ्वी शॉ की जगह पर अजिंक्या रहाणे को मौका दिया गया था, लेकिन  रहाणे पारी की शुरुआत करते हए अपना खाता भी नहीं खेल सके, शिखर धवन जिन्होंने पिछले दो मैच में लगातार दो शतक ठोका, इस मुकाबले में 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए, कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया, इसके अलावा हेटमायर जब बल्लेबाजी करने आए तो लय में नजर आ रहे थे लेकिन बाउंड्री पर कैच कर लिए गये, 5 गेंद में 10 रन बनाए स्टोइनिस ने 6 गेंद में 6 रन बनाए, अक्षर पटेल 7 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए।

और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ी शिकस्त कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दी, मुकाबले को केकेआर की टीम ने 59 रन से जीत लिया।

केकेआर की शानदार गेंदबाजी

बात केकेआर के गेंदबाजों की करें तो तीन विकेट जहां कमिंस ने हासिल किए तो वहीं 5 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए।