मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss OTT शुरुआत से ही चर्चाओं में आ गया है. शमिता शेट्टी का घर में एंट्री लेना, दिव्या का हर छोटी-छोटी बात पर लड़ना, नेहा भसीन का रिद्धिमा को किस करना और भी ना जाने कितने ही किस्सों के कारण ये शो सुर्खियों में आ गया है. शो में इस कंटेस्टेंट का सफर पहले ही हफ्ते खत्म हो गया है.

उर्फी हुईं घर से बाहर

Bigg Boss OTT का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. शो में ‘संडे का वार’ में उर्फी जावेद घर से बाहर हो चुकी हैं. बता दें, शो के पहले एलिमिशेन में कुल 3 कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल थे, जिसमें उर्फी जावेद, राकेश बापत और शमिता शेट्टी का नाम शामिल था. उर्फी के घर से बाहर होने के बाद अब राकेश और शमिता सुरक्षित हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, पूरी नहीं हुई Nikki Tamboli की चाहत

करण ने दिव्या की लगाई क्लास

शो में पहले ‘संडे का वार’ में शो के होस्ट Karan Johar ने दिव्या अग्रवाल की क्लास लगाई और उनसे कहा कि वह शो पर अपनी मर्जी से आई हैं, इसलिए वह बार-बार यह कहना बंद करें कि उन्हें यहां जबरन लाया गया है. इसके बाद करण ने प्रतीक से भी पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से उनका व्यवहार शो पर बदल गया, क्या वह किसी प्लान के साथ इस शो पर आए थे. इस पर प्रतीक ने कहा कि मैं ऐसा ही हूं.

इसे भी पढ़ें – तलाक के 4 साल बाद एक साथ दिखाई दिए Arbaaz और Malaika, दामाद पर प्यार लुटाती नजर आई सास

राकेश की खोली पोल

हालांकि, Karan Johar ने प्रतीक की तारीफ भी की है. वहीं, शो में करण ने राकेश की भी पोल शमिता के सामने खोल दी, जिसके बाद राकेश पूरे शो में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि करण के पोल खोलने के बाद शमिता ने भी करण को खूब खरी खोटी सुनाई. दरअसल, करण ने सबके सामने यह बता दिया कि राकेश दिव्या से शमिता को लेकर क्या बात कर रहे थे.