मुंबई. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में निवेश करने वालों के लिए आज चांदी रही है. कारोबार में आज RIL के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और यह 1508.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो फ्रेश हाई है. सोमवार को यह 1458.50 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल शेयर में आई इस तेजी से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बीएसई पर 9.5 लाख करोड़ पार कर 9,54,423.77 करोड़ पर पहुंच गया. बता दें कि RIL मार्केट कैप के मामले में शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है. टीसीएस दूसरे नंबर पर है, जिसका 19 नवंबर दोपहर 12:52 बजे तक मार्केट कैप 7.92 लाख करोड़ रुपये था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में आज 30 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ोत्तरी रही है. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 924413 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज शेयर के 1508.45 रुपये पर पहुंचते ही मार्केट कैप 954424 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी एक झटके में निवेशकों की दौलत में 30 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/vb.124035678141265/944737565908740/?type=2&theater
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पिछले महीने में 18 अक्टूबर को 9 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई थी. तब सितंबर तिमाही नतीजों के पहले शेयर में अच्छी तेजी दर्ज हुई थी. तबसे करीब 1 महीने बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब 50 हजार करोड़ और बढ़ गया है. सिर्फ आरआईएल और टीसीएस ही ऐसी 2 कंपनियां हैं, जो 8 लाख करोड़ या इससे भी ज्यादा मार्केट कैप क्लब में पहुंची हैं.
ये हैं टॉप मार्केट कैप वाली कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज 954,201.90 करोड़
- TCS 791,452.98 करोड़
- HDFC बैंक 695,161.75 करोड़
- HUL 442,141.21 करोड़
- HDFC 381,962.23 करोड़
- ICICI बैंक 319,815.38 करोड़
- कोटक बैंक 310,280.09 करोड़
- ITC 306,363.63 करोड़
- इंफोसिस 302,496.31 करोड़
- SBI 291,165.45 करोड़