Bihar News: बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने दिल्ली स्थित AIIMS हॉस्पिटल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है. बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद लालू यादव से यह उनकी पहली मुलाकात है. इस मुलाकात के दौरान, कृष्णा अल्लावरु ने लालू प्रसाद का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि बीते बुधवार (2 अप्रैल) से लालू यादव एम्स में भर्ती हैं.

राहुल के भरोसेमंद नेता हैं कृष्णा अल्लावरू

बता दें कि कृष्णा अल्लावरू की गिनती राहुल गांधी के करीबी और भरोसेमंद नेताओं में होती है. इसलिए उन्हें बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. पहले ही भाषण में उन्होंने यह स्पष्ट किया था है कि कांग्रेस अब किसी भी पार्टी की ‘B टीम’ के रूप में कार्य नहीं करेगी. इसके बाद बिहार महागठबंधन में घमासान मच गया था.

अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी

बता दें कि 2 अप्रैल को लालू यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बुधवार की रात ही दिल्ली एम्स ले जाया गया. फिलहाल उनके सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

तेजस्वी के सीएम फेस को नहीं किया है स्वीकार

बिहार में कांग्रेस लंबे समय से राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हाालंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फ्रंट फुट के साथ मैदान पर उतरना चाहती है. वहीं, अभी तक सीटों को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.

उधर दूसरी तरफ तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर भी कांग्रेस में दो फाड़ होते दिख रहे हैं. कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे. जबकि कांग्रेस के बड़े नेताओं जैसे कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने अभी तक तेजस्वी को सीएम फेस स्वीकार नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- ‘चाहे वे किसी भी धर्म के हों…’, वक्फ बिल पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, कुरान का हवाला देते हुए पूछा ये सवाल