A man was shot dead in Munger of Bihar: ये खबर बिहार के मुंगेर जिले के पूरब सराय से है. जहां अहले सुबह ओपी थाना क्षेत्र का ब्रह्मस्थान इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठता है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. बीच सड़क पर एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. उन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो जाती है.
सुबह-सुबह हुई इस घटना से सभी लोग दहशत में थे. मामले की जानकारी होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है. पहचान के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, यह शव आईटीसी कर्मी प्रेम कुमार सिंह का था, जो सुबह करीब 6 बजे अपने घर पूरब सराय ब्रह्मस्थान वार्ड नंबर 17 से आईटीसी कंपनी ड्यूटी करने जा रहे थे. इसके बाद पुलिस तुरंत सबूत ढूंढने के लिए अपराध स्थल की जांच शुरू कर देती है.
परिवार में शोक…
प्रेम कुमार सिंह की मौत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम फैल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को यकीन ही नहीं हो रहा. परिजनों के मुताबिक मृतक की किसी से कोई निजी या आपसी दुश्मनी नहीं थी.
बताया जाता है कि मृतक प्रेम कुमार सिंह का एक बेटा भी है, जो इस घटना के बाद काफी सदमे में है, जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे यह बदमाशों की करतूत लग रही है. हालांकि, कोतवाली थाने के थानेदार डीके पांडे ने परिजनों को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
हत्या पर सियासत…
वहीं इस घटना के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अफसर शमशी इस मामले में मुखर हैं. उन्होंने इसे बिहार में जंगलराज 2 का आगमन करार दिया है. उनके मुताबिक बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना भी दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक