NEET UG Paper Leak: नीट पेपर लीक मामला अबूझ पहेली बनती जा रही है। मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। मामले में अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की एंट्री हुई है। बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Deputy CM Vijay Sinha) ने कहा कि मामले में कैंडिडेट्स को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुकवाने की बात सामने आई है। ये कमरा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम (Tejashwi Yadav PS Pritam) ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। दोषी पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। इधर केंद्र ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से पूरे मामले की डिटेल रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि नीट से जुड़े ग्रेस मार्क्स के मुद्दे को सुलझा लिया गया है।

बड़ी खबरः नीतीश सरकार को Patna High Court से झटका, OBC-EBC और SC-ST के लिए 65% आरक्षण खत्म किया

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में कैंडिडेट्स को एनएचएआई (सरकारी) के गेस्ट हाउस में रुकवाने की बात सामने आ रही थी। गेस्ट हाउस के एंट्री रजिस्टर में अनुराग यादव का नाम दर्ज है। बताया जा रहा है कि अनुराग यादव वही है जिसे पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था।

Monolith: फिर दिखा शीशे जैसा चमकने वाला रहस्यमय खंभा ‘मोनोलिथ’, दुनियाभर में मचा हड़कंप, 4 साल पहले कोरोना काल के दौरान देखा गया था, फिर किसी अनहोनी की….?

बताया जाता है कि इसी गेस्ट हाउस से कैंडिडेट को लेकर सेफ जगह पर ले जाया गया था, जहां कैंडिडेट्स को 24 घंटे पहले पेपर रटवाया जा रहा था। बयान में भी सिकंदर ने गेस्ट हाउस का नाम लिया है, अनुराग यादव सिकंदर का रिश्तेदार है।

Lok Sabha Speaker की कुर्सी को लेकर ‘NDA’ को मात देने के लिए ‘INDIA’ ने चली ये चाल? TDP को दिया ये बड़ा ऑफर

डिप्टी CM विजय सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए कई बड़े दावे

इधर, बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दावा किया है कि इस मामले के तार तेजस्वी यादव के करीबी से जुड़े हैं। जिस गेस्ट हाउस में कैंडिडेट को ठहराने की बात सामने आई, उसमें कमरा तेजस्वी के PS प्रीतम ने बुक कराया था। विजय सिन्हा ने नीट और “मंत्री एनएचएआई” कनेक्शन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैंने मामले की विभागीय जांच कराई है। जानकारी के अनुसार, 1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर कुमार के लिए एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था। उन्होंने आगे कहा कि अब गेस्ट हाउस का नियम है कि अधिततम तीन कमरे 3 दिन के लिए बुक कर सकते हैं। इससे ज्यादा बुक करने की अनुमति NHAI को ही है। इस मामले का प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करे तो स्पष्ट होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में अमूमन जो मंत्री रहते हैं, सिर्फ उन्हीं को नहीं स्टाफ बाद में भी पूर्व मंत्री को भी मंत्री जी बुलाया जाता हैय़ इसी तरह मंत्री जी कहकर प्रीतम ने बुक‍िंग कराई. विजय स‍िन्हा दावा कर रहे हैं कि प्रीतम और सिकंदर यादव के बीच के रिश्तों की कड़ी जुड़ रही है. मंत्री जी के नाम पर प्रीतम ने जो कमरा बुक कराया वो तेजस्वी का नाम देकर कराया। प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए, सरकार भी सजग है, लेकिन ऐसे कौन लोग हैं जो व्यवस्थाओं को ही नहीं पूरे बिहार को बदनाम करते हैं। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई नहीं बचेगा।

Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ वारंट जारी, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

प्रीतम, सिकंदर और अनुराग… आपस में हैं रिश्तेदार

सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है। उसने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस के रूम बुक कराए थे। पुलिस अनुराग और सिकंदर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि सिकंदर पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है। उसने ही गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को रखवाने और गैंग की मदद से पेपर रटवाने का प्लान बनाया था। अनुराग ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि सिकंदर उसके फूफा हैं। वो ही गेस्ट हाउस लेकर पहुंचे थे और वहां रात भर पेपर रटवाया गया। सिंकदर और अनुराग ने अपने कुबूलनामे में कहा, पेपरलीक केस के आरोपी अमित कुमार आनंद और नीतीश कुमार ने मुझसे कहा था कि हम लोग NEET, BPSC और UPSC के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराते हैं और परीक्षार्थियों को रटवाते हैं।

पटना से गिरफ्तार अभ्यर्थी अनुराग यादव ने किए बड़े खुलासे

मामले में बुधवार को नया खुलासा हुआ। नीट यूजी पेपर लीक मामले में पटना से गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थी अनुराग यादव ने अपने बयान में कहा कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले रात में पेपर मिल गए थे। अनुराग पटना के NHAI गेस्ट हाउस में परीक्षा से पहले वाली रात में रुका था। अनुराग ने अपने बयान में कहा कि मुझे मेरे फूफा यानी सिकंदर यादवेंद्र ने कोटा से यह कह कर बुलाया था की परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है। मेरा परीक्षा केंद्र पटना डिबाई पाटील स्कूल था. परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

Law Against Anti Conversion: धर्म परिवर्तन के खिलाफ बनने जा रहा है अलग कानून? जानिए क्या होंगे प्रावधान

अनुराग यादव पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में एक मंत्री की पैरवी से ठहरा था। ठहरने की सारी व्यवस्था सिकंदर यादवेंद्र ने की थी। नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। वहीं पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर को भी गिरफ्तार किया गया है। जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया। अब तक मामले में 13 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें नीट यूजी परीक्षा में शामिल 5 अभ्यर्थी भी हैं। वहीं मामले में पूछताछ के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के 9 अभ्यर्थियों को 18 और 19 जून को बुलाया गया था।

किसानों के लिए खुशखबरीः MSP को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कैबिनेट बैठक में इन 14 फसलों पर लिया फैसला, PM ने कही ये बड़ी बात

पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद ने रातभर आंसर रटवाया था

पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था। उसने बताया कि किस तरह से छात्रों को एग्जाम से एक दिन पहले क्वश्चेन पेपर के आंसर रटवाए गए थे। इसके बदले छात्रों से लाखों रुपये वसूले गए थे। लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूलनामे में कहा कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो गया था। एग्जाम से एक दिन पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर अभ्यर्थियों को दिया गया। उन्हें रात भर आंसर रटवाया गया था। क्वेश्चन पेपर के बदले अभ्यर्थियों से 30-32 लाख रुपये लिए गए थे। पेपर लीक के मास्टरमाइंड ने अपने कबूलनामे में कहा है कि मेरे फ्लैट से पुलिस को नीट एग्जाम का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट के जले हुए अवशेष मिले हैं। उसने भी कबूल किया है कि वह पहले भी पेपर लीक कराता रहा है।

Lok Sabha Speaker की कुर्सी को लेकर ‘NDA’ को मात देने के लिए ‘INDIA’ ने चली ये चाल? TDP को दिया ये बड़ा ऑफर

पटना में किराए के फ्लैट में रह रहा था पेपर लीक का मास्टरमाइंड

बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में अमित आनंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यहां पर पुलिस ने उससे पूछताछ की है, जहां उसने पेपर लीक की बात को कबूल किया है। कबूलनामे की कॉपी के मुताबिक, पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित मुंगेर जिले का रहने वाला है। हालांकि, वह वर्तमान में पटना के एजी कॉलोनी के एक किराए के फ्लैट में रह रहा था। इस कबूलनामे में उसने बताया है कि किस तरह से उसकी मुलाकात उन छात्रों से हुई, जिन्हें आंसर रटवाए गए थे।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की गिरफ्त में आए आरोपियों की लिस्ट-

अब तक कुल 14 गिरफ्तार

बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मामले की जांच कर रही अपराध इकाई ने 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिलने की आशंका जताई है। वहीं इस परीक्षा को लगातार रद्द करने की मांग हो रही है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का कहना है कि बड़े पैमाने पर नीट यूजी परीक्षा में धांधली हुई है। इसलिए एग्जाम का आयोजन फिर से किया जाना चाहिए।

UGC-NET जून 2024 की परीक्षा हुई रद्द, गड़बड़ियों की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला, अब CBI करेगी मामले की जांच

बरामद किए गए हैं कई पासबुक और ATM

बता दें कि बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। जांच के दौरान इकाई ने पटना के एजी कॉलोनी लालू खटाल के पास एक किराए के मकान से विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किए हैं। वहीं इससे पहले जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद किए गए थे। आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार सभी चेक माफियाओं के नाम जारी किए गए थे। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों से 30-30 लाख रुपए की मांग भी की गई।

जानिए मामले में कब क्या हुआ

  • 5 मई 2024 – नीट परीक्षा का आयोजन
  • 6 मई 2024 – NTA का नोटिस, पेपर लीक नहीं हुआ.
  • 8 मई 2024 – पेपर लीक करने के आरोप में बिहार, राजस्थान और दिल्ली से कई गिरफ्तार हुए.
  • 17 मई 2024 –  सुप्रीम कोर्ट में नीट एग्जाम के रिजल्ट रोकने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने नतीजों  पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
  • 1 जून 2024 – पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका डाली गई.
  • 4 जून 2024 – एनटीए ने 4 जून को नीट का रिजल्ट घोषित किया. 67 छात्रों ने नंबर-1 की रैंक हासिल की.
  • 8 जून 2024 – पहली बार 67 बच्चों के नंबर-1 पर आने के बाद एक निजी कोचिंग सेंटर ने इस पर सवाल उठाए.
  • 9 जून 2024 – NTA की तरफ से दिए गए ग्रेस मार्क के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ममें एक याचिका दायर की गई.
  • 11 जून 2024 – सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए टाली.
  • 13 जून 2024 – 1563 छात्रों के री-एग्जाम का एलान किया गया.
  • 16 जून 2024 –  दो आरोपियों ने पेपर लीक करने को लेकर अपना गुनाह कबूला और सारी जानकारी दी.
  • 16 जून 2024 – शिक्षा मंत्री ने माना कि नीट पेपर के आयोजन में गड़बड़ी हुई है.
  • 18 जून 2024 – बिहार में पेपर लीक पर मंत्री का कनेक्शन सामने आया.
  • 18 जून  2024 – इस मामले में NTA की लापरवाही को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमकर फटकार लगाई.
  • 18 जून 2024 – अब तक इस मामले में 18 गिरफ्तार हो चुके हैं. इसमें से 13 आरोपी बिहार से तो 5 आरोपी गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार हुए हैं.

ये खबरें भी पढ़ेः-

UGC-NET परीक्षा हुआ रद्द, अब तेरा क्या होगा NEET?

NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा

NEET UG Paper Leak में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इन 3 छात्रों के पास पहले से था पेपर… फिर भी नहीं कर पाए टॉप, पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे छात्र, पूरी रात रटे आंसर

NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

NEET UG Paper Leak: नीट विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार, एनटीए और केंद्र से मांगा जवाब, कहा- 0.001% भी लापरवाही हुई है तो… 

NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक

NEET पेपर लीक की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

NEET UG Exam: जानिए नीट परीक्षा में क्या है ‘ग्रेस मार्क्स’ जिसे लेकर छिड़ा है महासंग्राम, छात्र सड़कों पर कर रहे आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या थमेगी ये आग!

NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका 

NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

NEET परीक्षा दोबारा कराने के लिए SC में याचिका दायर

NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…

NEET Exam Results : 1,600 छात्रों की शिकायतों का विश्लेषण करेगी उच्चस्तरीय समिति

MP की छात्रा ने कोटा में किया सुसाइड: बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदी, NEET में कम नंबर आने से उठाया खौफनाक कदम  

NEET परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौतीः जबलपुर की छात्रा ने लगाई याचिका, नीट परीक्षा में भेदभाव और भ्रष्टाचार का आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H