अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकार का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। शहरों से लेकर गांवों तक प्रशासनिक टीमें बुलडोजर के साथ मैदान में उतर चुकी हैं। सरकारी और गैर-सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है।

डेहरी ऑन सोन में चला बड़ा अभियान

इसी कड़ी में रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में प्रशासन ने व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़कों के किनारे बने अस्थायी ढांचे, गुमटी, चबूतरे और अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में दर्जनों अवैध निर्माण हटाए गए जिससे सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

विरोध के बीच भी जारी रही कार्रवाई

अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया। कई महिलाएं और पुरुष प्रशासन के सामने हाथ जोड़कर मोहलत की गुहार लगाते नजर आए लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी। अवैध निर्माण हटने से कई लोग बेघर हो गए जिन्हें ठंड के मौसम में रात खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ी।

अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई

डेहरी ऑन सोन के अलावा सूर्यपुरा, बलिहार समेत अन्य इलाकों में भी स्थायी और अस्थायी दुकानों, घरों और सीढ़ियों पर अतिक्रमण हटाया गया। यह अभियान अंचल अधिकारी सूर्यपुरा गोल्डी कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया।

प्रशासन की चेतावनी

अंचल अधिकारी गोल्डी कुमारी ने साफ कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई में बाधा डालने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करें अन्यथा आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।