गया। बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मौन बार गांव में नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या कर दी और दो घरों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. घटना शनिवार रात की है, जब नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस का मुखबिर होने के आरोप में नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या की है. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

नक्सलियों ने 4 लोगों को फांसी पर लटकाया

एक पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने शनिवार रात गांव निवासी सरजू सिंह भोक्ता के घर पर धावा बोला. पति-पत्नी समेत पूरे परिवार को सरेआम फांसी पर लटका दिया. मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं. इसके बाद नक्सलियों ने घर को बम से उड़ा दिया.

गढ़चिरौली एनकाउंटर: मारे गए 26 नक्सलियों की हुई पहचान, सभी 1 करोड़ 32 लाख के थे इनामी, 50 लाख इनामी माओवादी मिलिंद भी ढेर

पर्चा चिपकाकर लिखा, बदला लिया गया

हत्या और बम विस्फोट की इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पर्चा चिपकाते हुए लिखा कि ‘इस परिवार के लोगों ने पूर्व में साजिश के तहत चार नक्सलियों को जहर खिलाकर मार डाला था. वह मुठभेड़ में नहीं मारा गया था. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला लिया गया है.

छग का परिवार मणिपुर में शहीद: वरिष्ठ पत्रकार के बेटे कर्नल विप्लव, बहू, पोते और 4 जवान आतंकवादी हमले में शहीद, कई जवान जख्मी

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू

इस घटना पर एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि ‘नक्सलियों ने चुनाव में अपना दबदबा दिखाने के लिए यह कायराना हरकत की है. उन्होंने कहा कि यह हत्या उसी जगह हुई जहां मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus