Bihar Lok Sabha Elections-2024 6th Phase Voting: बिहार में छठे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। सीवान, शिवहर, गोपालगंज, वाल्मिकीनगर, पू. चंपारण, प. चंपारण, गोपालगंज, महाराजगंज शामिल हैंं। सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग (election Commission) ने जारी किया है। सुबह 11 बजे तक बिहार में कुल वोटिंग 23.67 फीसदी हुई है। वैशाली में सबसे अधिक 27.98% वोट अभी तक पड़े हैं।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

इसी बीच गोपालगंज के बरौली के नवादा के मतदान केंद्र संख्या 221, 222 और चंदन टोला के मतदान केन्द्र संख्या 223, 224 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। बंद रेलवे ढाल को नहीं खोले जाने से ग्रामीण नाराज हैं। प्रत्याशी चंचल पासवान मतदाताओं को मनाने के लिए पहुंचे. लेकिन अभी तक मतदाता मानने को तैयार नहीं हुए हैं।

Pune Porsche Accident Case में नाबालिग आरोपी का दादा गिरफ्तार, पोते को बचाने के लिए ड्राइवर को बंगले में कैद करने का आरोप

सुबह 11 बजे तक 8 सीटों का हाल

गोपालगंज- 22.61%
वैशाली- 27.98%
महाराजगंज- 23.57%
पश्चिमी चंपारण- 23.84%
पूर्वी चंपारण- 23.10%
सीवान- 22.42%
शिवहर- 25.77%
वाल्मिकीनगर- 20.11%

पूर्वी चंपारण में सुबह से ही महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया, यहां पर मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

पूर्वजों की भूल के कारण ओवैसी पैदा हुए हैं… मुस्लिमों को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- बताशे के लिए मंदिर नहीं तोड़ेंगे

बैंड-बाजा लेकर मतदान करने पहुंचे 100 साल से ज्यादा के बुजुर्ग दंपती

वैशाली के गोरौल में 100 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग दंपती ने अनोखे अंदाज में डाला वोट. मतदान के वक्त दंपती ठेले पर बैठकर पहुंचा और पूरे बैंड-बाजे के साथ मतदान केंद्र जाकर मतदान किया है। पीछे-पीछे ढोल नगाड़ा बज रहा था और उनके साथ दूसरे मतदाता भी वोट करने आए।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H