Muzaffarpur Bageshwar Dham: हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार बिहार आ रहे हैं. जहां धीरेंद्र शास्त्री मुजफ्फरपुर जिले के मधुबनी पताही फोरलेन स्थित चौसिमा मधुबनी गांव में आयोजित विष्णु यज्ञ में शामिल होंगे. वहीं 20 मई 2025 (मंगलवार) को विशाल जनसभा में हनुमान कथा का वाचन करेंगे.
दरअसल, बाबा बागेश्वर के बिहार आने को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है. इससे पहले पटना में हुए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी ने उनका स्वागत किया था, वहीं RJD ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था. इस बार भी कार्यक्रम के राजनीतिक प्रभावों पर निगाहें टिकी हैं.
पंडित धीरेंद्र शात्री के अलावा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी इस कार्यक्रम में पधारेंगे. अनिरूद्धाचार्य के तय कार्यक्रम के मुताबिक, 22 मई से 27 मई तक चलने वला है. साथ ही शाम में प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर भागवत कथा करेंगे. आयोजन को लेकर भारत सेवा संस्थान और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटे हैं. बाबा बागेश्वर इससे पहले पटना में कथा कर चुके हैं, जहां भारी भीड़ और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं ने राज्यभर में चर्चा बटोरी थी.
जानकारी के मुताबिक, चौसीमा में सोमवार से कलशयात्रा व पंचांग पूजन के साथ श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ शुरू हो जाएगा. मधुबनी स्थित पोखर के समीप शिव मंदिर के पास से 1100 कन्याएं जलभरी कर यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगी.पहलेजा धाम से गंगाजल मंगवाया गया है.
तैयारी जोरों पर चल रही
मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान बताया कि जिले में बागेश्वर धाम वाले बाबा का दिव्य दरबार लगेगा. इसके साथ कथवाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है.
भजन और भक्ति में डूबे रहेंगे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में बागेश्वर बाबा पहली बार आ रहे हैं। 19 मई से 28 मई 2025 तक कार्यक्रम राधानगर चौशीमा में आयोजित होगा. इस दौरान श्रद्धालु दिव्य कथा, भजन और भक्ति में डूबे रहेंगे.
कार्यक्रम का शेड्यूल
नौ दिवसीय कार्यक्रम में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. नौ दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल भी आ गया है, जिसमें 19-28 मई 2025 श्रीमद भागवत कथा (अनिरुद्धाचार्य जी) राधानगर चौशीमा, पताही में करेंगे. इसके बाद 20 मई 2025 दिव्य दरबार (बाबा बागेश्वर) का डीपीएस स्कूल मैदान, पताही में लगेगा. 21 मई 2025 को बाबा बागेश्वर का प्रस्थान मुजफ्फरपुर से होगा.
प्रशासन है तैयार
प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस बल की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं. एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, आपदा प्रबंधन इकाइयाँ भी तैयार की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आरपीएफ ने बरामद की विदेशी शराब की बड़ी खेप, मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हुई बरामदगी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें