पटना. बिहार की राजनीति में एनडीए के अंदर टकराव के सुर एक बार फिर से तेज होते दिख रहे हैं। चिराग पासवान के बाद अब केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया है। उन्होंने एक काव्यात्मक अंदाज़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

जीतन राम मांझी ने पोस्ट में कहा- “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे।”

उनकी इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं। मांझी ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर एक सख्त संदेश है। उनकी बातों से यह संकेत मिल रहा है कि अगर उनकी पार्टी को सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं दी गई, तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

चिराग पासवान पहले ही दिखा चुके हैं नाराजगी

इससे पहले एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी एनडीए में उपेक्षा का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि उनकी पार्टी को सहयोगी कम और “समझौते का औजार” ज्यादा समझा जा रहा है। चिराग की नाराजगी के बाद अब मांझी के तेवर ने एनडीए की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीट बंटवारे को लेकर बढ़ा तनाव

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों की संख्या और हिस्सेदारी को लेकर गहन मंथन चल रहा है। भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोसपा – सभी दल अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। इस बीच मांझी की यह टिप्पणी बताती है कि HAM पार्टी खुद को दरकिनार किए जाने से नाराज है।

इसे भी पढ़ें: पटना पहुंचे भाजपा सांसद संजय जायसवाल, कहा- 25 से 30-नरेंद्र और नीतीश