पटना. बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है. सीएम नीतीश राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठबंधन में घर वापसी करने वाले हैं. कल बुधवार को सीएम नीतीश महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह बुधवार शाम को 4 बजे होगा. तेजस्वी यादव बिहार ने उपमुख्यमंत्री होंगे.

बता दें कि बिहार में सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी और कांग्रेस के अजित शर्मा भी साथ थे. राजभवन से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. इस दौरान हालांकि अब तक शपथ ग्रहण का वक्त तय नहीं हुआ है. कहा जाता है कि राज्यपाल जल्द ही इसकी जानकारी दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – नीतीश कुमार बोले- बिहार में 7 दलों की बनेगी सरकार, मिलकर करेंगे सेवा

इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा जहां रहती है, जिसके साथ रहती है, उसे खत्म करने में लगी रहती है. पंजाब देखिए, महाराष्ट्र देखिए. पूरे उत्तर भारत में अब भाजपा का कोई बड़ा सहयोगी नहीं रहा. देश में अराजकता का माहौल बन रहा है, सांप्रदायिकता फल-फूल रही है, सामाजिक न्याय प्रभावित हो रहा है. अर्थव्यवस्था देख लीजिए, देश की सुरक्षा देख लीजिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक