जहानाबाद। जिले में दुर्गा पूजा के मौके पर सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां मेला घूमने गए 21 वर्षीय युवक संतोष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संतोष हाल ही में बिहार पुलिस में चयनित हुआ था और जल्द ही सेवा जॉइन करने वाला था। जानकारी के मुताबिक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के तहवल बीघा गांव निवासी संतोष कुमार, पुत्र शिव कुमार यादव, सोमवार की शाम अपने तीन दोस्तों के साथ हुलासगंज बाजार में मेला देखने गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे। मंगलवार सुबह उसकी लाश घोसी थाना क्षेत्र के वंशीबिगहा पुल के पास गोली लगने की हालत में मिली।
परिवार ने दोस्तों पर जताया शक
मृतक के परिजनों ने संतोष की हत्या का आरोप उसी के तीन दोस्तों पर लगाया है, जिनके साथ वह मेला घूमने गया था। परिवार का कहना है कि उन्हीं दोस्तों ने किसी विवाद या साजिश के तहत संतोष की जान ली। फिलहाल हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है।
पटना में करता था पढ़ाई
संतोष पटना में रहकर पढ़ाई करता था और सोमवार को ही वह अपने गांव लौटा था। घरवालों को उम्मीद थी कि अब उसकी जिंदगी नई राह पर चलेगी क्योंकि हाल ही में उसे बिहार पुलिस में नौकरी मिली थी। लेकिन अचानक हुई इस वारदात ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
हत्या की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर घोसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और मामले की हर एंगल से छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दोस्तों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
पूजा की खुशियां मातम में बदलीं
दुर्गा पूजा जैसे खुशी और उल्लास के मौके पर हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। जिस परिवार में नौकरी की खुशियां आने वाली थीं वहां अब मातम पसरा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें