Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर सियासी मेला लूट लिया है। तेज प्रताप के इस भोज में राजद सुप्रीमो लालू यादव और राज्यपाल आरिफ मोहम्म खान समेत कई बड़े नेता व पार्टी प्रमुख पहुंचे और दही चूड़ा भोज का आनंद उठाया।

तेज प्रताप ने सभी अतिथियों का किया धन्यवाद

दही-चूड़ा भोज का आयोजन सफल होने पर तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं हमारे पिताजी आदरणीय पूजनीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का आगमन हुआ। अपने पिताजी श्री लालू प्रसाद यादव जी का पूरे हर्षोल्लास और गर्मजोशी के साथ अंगवस्त्र भेंट किया और “दही-चूड़ा भोज” में ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि, एक अरसे बाद आज हमारे परम आदरणीय पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी से हमारी यह मुलाकात मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। आज मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर अपने पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी के आगमन हेतु दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। आज इस “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” के मौके पर यह “ऐतिहासिक मिलन” मुझे और अधिक ऊर्जावान करेगा।

तेजस्वी ने राबड़ी आवास में मनाया मकर संक्रांति

हालांकि तेज प्रताप के इस भोज में उनके छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे थे, उन्होंने राबड़ी आवास पर ही दही-चूड़ा खाकर सादगी के साथ मकर संक्रांति मनाया। इस दौरान राबड़ी देवी उनके साथ नजर आईं।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्यवासियों को मकर संक्रांति को बधाई दी। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- समस्त देशवासियों को लोक संस्कृति, हर्ष, दान, प्रेम-सौहार्द और परंपरा के पावन पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। परम पिता परमेश्वर से मंगलकामना है कि आपका जीवन सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, सकारात्मकता व उन्नति से परिपूर्ण हो।

JJD में होगा राजद का विलय- तेज प्रताप

दही चूड़ा भोज आयोजन के दौरान जब मीडिया ने तेज प्रताप से यह पूछा की आपने कहा था कि लालू यादव की असली पार्टी राजद नहीं जजद है। आज पिता जी से आपकी क्या बातचीत हुई? जिसपर तेज प्रताप ने कहा कि, असली पार्टी है तभी ना पिता जी आए थे और अपना आशीर्वाद दिए। साथ ही उन्होंने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, राजद का जजद में विलय होगा।

ये भी पढ़ें- ‘JJD में होगा राजद का विलय’, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, जनशक्ति जनता दल को बताया लालू की असली पार्टी