गया। बिहार के गया जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा एक्शन देखने को मिला। बहुचर्चित भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के बेटे सुबाब कुमार हत्याकांड में शामिल एक शातिर अपराधी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी। वहीं पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोली लगने से जख्मी हुआ कुख्यात बदमाश
मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान बंटी पासवान के रूप में हुई है। उसे पैर में दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने घायल हालत में उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बोधगया के बकरौर गांव में छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
हथियार बरामदगी के दौरान फायरिंग
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस गुरारू थाना क्षेत्र के असनी गांव के खेत में हथियार बरामद करने पहुंची थी। इस दौरान बंटी पासवान ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाते हुए उसे घायल कर दिया। वहीं नीतीश राहुल और रोहित नाम के तीन अन्य अपराधी मौके से गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं।
सुबाब हत्याकांड से जुड़ा मामला
बता दें कि बीते दिनों गया शहर के बैरागी मोहल्ले में भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के बेटे सुबाब कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने इस वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में भारी आक्रोश फैल गया था। इस मामले में गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को भी नामजद किया गया था।
आरोपी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
इधर घायल बंटी पासवान ने इलाज के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबाब ने उसकी मां और बहन को गाली दी थी जिसके बाद गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया। उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर गोली मारी। बंटी ने कहा कि इस मामले में मेयर गणेश पासवान का कोई हाथ नहीं है पूरी घटना निजी विवाद के कारण हुई थी।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है ताकि पीछे से कोई और साजिशकर्ता बच न पाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

