पटना। प्यार, उम्मीद और टूटे भरोसे की एक दर्दनाक कहानी ने पटना के घनरुआ थाना क्षेत्र के चक्रमासी गांव को सदमे में डाल दिया है। शुक्रवार की रात एक 17 वर्षीय किशोर ने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते-करते अचानक खुद को गोली मार ली। परिवार अब भी समझ नहीं पा रहा कि कुछ ही मिनटों में उनका बेटा कैसे हमेशा के लिए उनसे दूर चला गया। परिजनों के मुताबिक किशोर करीब डेढ़ साल से एक युवती से संपर्क में था। वह उससे शादी की बात करता था और भविष्य के कई सपने संजोए बैठा था। लेकिन शुक्रवार देर रात वीडियो कॉल के दौरान लड़की ने शादी से साफ इनकार कर दिया। यह बात किशोर को भीतर तक तोड़ गई। कहते हैं कि प्यार में दिल टूटता है, तो आदमी चुप हो जाता है पर उस किशोर ने चुप रहने की जगह एक दर्दनाक कदम उठा लिया। कमरे में गया कट्टा उठाया… और खुद की छाती में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग दौड़े। खून से लथपथ बेटे को उठाकर पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर पीएमसीएच ले जाया गया। डॉक्टरों ने कई देर तक कोशिश की लेकिन किशोर को बचाया नहीं जा सका।

जांच में जुटी पुलिस, गांव में पसरा मातम

पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा और खोखा बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। गांव में हर किसी के चेहरे पर सवाल-क्या एक ना इतनी भारी पड़ सकती है?