Bihar Top News Today 15th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 15 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग
राजद सुप्रीमो लालू यादव को भारत देने की मांग की गई है। इस मांग को लेकर राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर भी लगाया गया है, जिसपर लालू यादव को ‘गरीबों का मसीहा’ बताया गया है। साथ ही पोस्टर में राजद सुप्रीमो के अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में लिखा गया है- ‘गरीबों के मसीहा हमारे भगवान। भारत सरकार से अपने आदरणीय नेता के लिए एक मांग। लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।’ ये पोस्टर RJD अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव राजेंद्र रजक द्वारा लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर………..
चिराग के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे NDA के दिग्गज
मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार की राजनीति में दही-चूड़ा भोज खासा चर्चा में रहा। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर मौजूद लोगों और मीडिया का अभिवादन किया। चिराग पासवान के इस भोज में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन समेत कई नेता और मंत्री भी पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर……
पूर्णिया गैंगरेप केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार
पूर्णिया में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उप मुखिया पति की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार देर रात छापेमारी कर दो और आरोपियों मोहम्मद इरफान और बेबी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि पुलिस ने कुल पांच आरोपियों की पहचान कर ली है। पढ़ें पूरी खबर……..
पति ने दोस्त से कराई पत्नी की हत्या
राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र में हुए माला देवी हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में महिला के पति सुबोध शर्मा ने ही अपने दोस्त की मदद से पत्नी की हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपी पति सुबोध शर्मा और उसके दोस्त कुणाल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर……..
पटना पहुंचे दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा
दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा अपनी आने वाली फिल्म वन टू चाचा चाचा के प्रमोशन के सिलसिले में आज पटना पहुंचे। फिल्म के प्रीमियर से पहले उन्होंने शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत में आशुतोष राणा ने कहा कि उन्होंने भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उन्हें एक अद्भुत और सार्थक जीवन दिया। उन्होंने कहा, जहां आस्था होती है, वहां बंद दरवाजों में भी रास्ता निकल आता है। सकारात्मक सोच न सिर्फ जीवन बल्कि किसी भी फिल्म की सफलता के लिए जरूरी होती है। पढ़ें पूरी खबर………
चेतन आनंद के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे मुख्यमंत्री
मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू विधायक और बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री चेतन आनंद के घर करीब 5 मिनट तक रुके और इसके बाद वहां से रवाना हो गए। आयोजन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पीएचईडी मंत्री संजय कुमार भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर………
नालंदा में पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला
जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में मंगलवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब फरार बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। बिंद थाना की पुलिस टीम धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत पिछले तीन महीनों से फरार चल रहे आरोपी रवि कुमार की गिरफ्तारी के लिए बरहोग गांव पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर……..
मुखिया ने महिलाओं के साथ की मारपीट
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाढ़ थाना क्षेत्र में एक मुखिया पर दबंगई और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि मुखिया ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार को पुराने केस को वापस लेने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित की ओर से बाढ़ थाने में मुखिया के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…….
CM नीतीश की छवि धूमिल करने का आरोप
जदयू कार्यालय के सामने मुस्लिम वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सैयद इमरान रिजवी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने वक्फ के जमीन पर एक तीन मंजिला मॉल बना लिया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छवि को धूमिल करने का भी आरोप लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…….
तेज प्रताप के भोज में तेजस्वी के नहीं पहुंचने की वजह आई सामने
तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर राजद सांसद सुधाकर सिंह का बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव ने खुद तय किया है कि वह घर पर रहकर त्योहार मनाना चाहते हैं, इसलिए इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लालू प्रसाद यादव हर जगह जाते हैं, इसलिए वह तेज प्रताप के घर भी गए। यह पूरी तरह से उनका निजी निर्णय था, जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर……….
बंद बोरे में मिली महिला और 3 मासूमों की लाश
मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां बूढ़ी गंडक नदी में एक बोरे में महिला और उसके 3 बच्चों की लाश मिली है। नदी में चार शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मृतक महिला और उसके तीनों बच्चें बीते 10 जनवरी से गायब बताए जा रहे थे। पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के पास की है। पढ़ें पूरी खबर………
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


