BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 20 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

तेजस्वी और चिराग में अचानक हुई मुलाकात

बिहार के नवादा में शहीद मनीष कुमार के घर कई नेता उनके परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. आज मंगलवार (20 मई) को तेजस्वी यादव और चिराग पासवान भी शहीद मनीष कुमार के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. चिराग और तेजस्वी कुछ मिनटों के अंतराल में ही वहां पहुंचे, जिससे उन दोनों के बीच भी मुलाकात हुई. पढ़ें पूरी खबर…

करोड़ों की अफीम के साथ राजद नेता गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता को एक करोड़ रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को कोटवा थाना इलाके में अंजाम दिया. अरविंद गुप्ता पर आरोप है कि वह नेपाल से बड़ी मात्रा में अफीम की खेप लाकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में इसकी सप्लाई करता था. पढ़ें पूरी खबर…

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का एक और लाल

जम्मू कश्मीर में बिहार का एक और लाल शहीद हो गया है. भागलपुर के रहने वाले शहीद संतोष यादव नौशेरा सेक्टर में तैनात थे. आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान वह शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर से इलाके में शोक की लहर है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर…

पटना में 20 लाख की चोरी

पटना के दानापुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. अपार्टमेंट में रहना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. घर में ताला बंद करके कहीं गए नहीं कि बेखौफ चोर घटना को अंजाम दे डालते हैं. ताजा मामला रूपसपुर थाने क्षेत्र के आरपीएस रोड़ स्थित जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट की है, जहां बीती रात चोरों ने तीन बंद फ्लैट का ताला तोडकर करीब 30 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर आराम से चलते बने. पढ़ें पूरी खबर….

गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के नालंदा में अति पिछड़ा सम्मेलन पर कहा कि, उनके डीएनए में ही ना दलित प्रेम है, ना पिछड़ा प्रेम है. अगर उनके डीएनए में होता, तो पंडित नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक सभी ने आरक्षण को नकारा. यही कारण है ना उनको पिछड़ा प्रेम है, ना दलित प्रेम है, उनको भ्रम प्रेम है, लोगों में भ्रम पैदा करते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

प्रेम-प्रसंग में युवती के पिता की हत्या

 कैमूर में प्रेम प्रसंग में लड़की के पिता को लड़के ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना भभुआ के भवानी पेट्रोल पम्प पर हुई. बताया जाता है कि मनीष यादव मृतक के बेटी से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के घर वाले नहीं करना चाहते थे. कारण था कि लड़का दूसरे जाति से था. पढ़ें पूरी खबर…

बेगूसराय में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़

बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच गोलीबारी हुई है. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने 25000 रुपए का इनामी बदमाश रणवीर महतो की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी. तभी भगाने के लिए रणवीर महतो ने गोली चलाई और पुलिस के तरफ से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग हई, जिसके बाद उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर….

पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने जन सुराज से दिया इस्तीफा

वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी में शामिल होने वाले आनंद मिश्र ने पार्टी में मिले अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने बताया कि, वह यहां काम करने के लिए आये थे, हाथी का दांत बनने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि, उन्हें पद का लोभ नहीं है, क्योंकि वह जिस पद को छोड़कर जनसुराज में शामिल हुए, उससे बड़ा पद यह नहीं है, जिसका त्याग उन्होंने अभी किया है. उन्होंने अपनी आगे की रणनीति भी तय कर ली है. पढ़ें पूरी खबर…

संकट में बिहार के मजदूरों की जिंदगी

सऊदी अरब में काम करने गए बिहार के दो दर्जन से अधिक भारतीय मजदूर पिछले आठ महीनों से बिना वेतन और कठिन परिस्थितियों में जीवन जी रहे हैं. इन मजदूरों की स्थिति बहुत ही गंभीर है, और उनके परिजन सरकार से उनकी जल्द और सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं. सऊदी अरब में काम करने गए बिहार के ये मजदूर पिछले कई महीनों से बगैर वेतन के काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर….

पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

रेलवे जंक्शन के पास दो होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा तब हुआ जब एक 16 वर्षीय नाबालिग बहू ने अपने ससुरालवालों पर उसे इस धंधे में धकेलने का गंभीर आरोप लगाया. सोमवार को लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करबिगहिया इलाके के होटल गणपति और होटल मंगलम पर एकसाथ छापा मारा. इस छापेमारी में कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘जिन्ना मानसिक के संतान हैं गिरिराज सिंह’, पप्पू यादव का बड़ा हमला, कहा- यह खाते हैं भारत का, दिन भर गाते हैं पाकिस्तान का