बिलासपुर- आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह मामले में घिरे निलंबित आईपीएस अधिकारी जी पी सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट  गुरूवार को सुनवाई करेगी. याचिका दायर करते हुए जी पी सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि सरकार मुझे फंसा रही है. इस याचिका पर जस्टिस एन के व्यास सुनवाई करेंगे. इधर इस याचिका को लेकर राज्य सरकार ने कैविएट दायर करते हुए कहा है कि, हमारा पक्ष भी सुना जाए.

एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके जी पी सिंह के सरकारी बंगले समेत 15 ठिकानों में दी गई दबिश में बेहिसाब बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था. साथ ही शेल कंपनियों में निवेश के दस्तावेज बरामद हुए थे. टीम को बंगले में सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचे जाने के दस्तावेज भी मिले थे. एंटी करप्शन ब्यूरो-ईओडब्ल्यू की अनुशंसा पर रायपुर पुलिस ने राजद्रोह का प्रकरण कायम किया था. इस कार्यवाही को चुनौती देते हुए जी पी सिंह की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.