बिलासपुर। बिलासपुर जिले के जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शहर के नामी अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आज अपने समर्थकों के साथ बिलासपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. बिलासपुर का शुरु से इतिहास रहा है कि यहां की जनता ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष ही किया है. नेताओं का उन्हें कभी संरक्षण नहीं मिला. इसी तरह जो लोगों ने राजनीति पार्टी को स्थापित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की उन्हें कभी तबज्जों नहीं दिया गया. राजनीतिक बयानबाजी से कोसो दूर रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आज तब चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया तो शहर के प्रबुद्धजनों का कारवां उनके साथ जुड़ने लगा है. हमर राज क्षेत्रीय पार्टी ने भी उन्हें अपना खुला समर्थन दिया है. उनके नामांकन रैली में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. गांधी चौक से कलेक्टोरेट कार्यालय तक निकाली गई नामांकन रैली में स्थानीय उम्मीदवार का जगह जगह स्वागत किया गया.

सुदीप श्रीवास्तव के नामांकन रैली में रविन्द्र प्रताप सिंह, सुजीत गुहा, राजीव छुरा, पवन पांडे, विनय सिंह, संजीव दत्ता, विकास जैन, विनय दुबे, विलसन साइमन, कृति शर्मा, रघुराज सिंह निर्मल कुमार चंद्रा, हितेश चंद्रा, आनंद वर्मा, इमरान अली,गणेश खांडेकर, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, रवि शंकर सिंह, मनोज तिवारी, कैलाश सिंह, ठाकुर, प्रशांत सिंह, चंद्रभान सिंह ठाकुर, प्रशांत पांडेय,संदीप शर्मा, दक्षा शर्मा, तारेन्द्र उसराठे, आशुतोष शर्मा, भावेद दुबे, मनीष यादव, केशव किशोर बाजपेयी, केशव गोरख, हरिराम कश्यप, शैलेन्द्र शर्मा,प्रशांत तिवारी, अकील अली सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

हमर राज पार्टी ने दिया समर्थन

अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव द्वारा लोकसभा सीट बिलासपुर से नामांकन दाखिल करने से पूर्व ही हमर समाज पार्टी ने उन्हें खुला समर्थन दिया है. पार्टी के शिवनारायण चेचाम, महेश रावटे, अमृत मरावी, ओम प्रकाश पोर्ते, प्रेम सागर मरकान, मनोज श्रीवास ने अपना पूरा समर्थन देते हुए स्थानीय उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने की संकल्प लिया है.

जगह-जगह हुआ स्वागत

गांधी चौक से निकली नामांकन रैली का जगह-जगह स्वागत किया है. शनिचरी बाजार के व्यापारियों ने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए अपना समर्थन दिया व स्वागत किया. इसी तरह कंपनी गार्डन के पास मनोज तिवारी, बब्बी भंडारी के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

नहीं चाहिए बाहरी- ई दारी बिलासपुरिहा के बारी

लोकसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया हैं. प्रत्याशी चयन में की गई अनदेखी से इस्थानीय उम्मीदवारों में जोरदार नाराजगी देखने को मिल रही. कई नेता पार्टी छोड़ रहे है. नही चाहिए बाहरी उम्मीदवार का नारा चारो ओर गूंज रहा है, ऐसे में बिलासपुर की जनता का आवाज बुलंद करने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव लोकसभा चुनाव मैदान में हैं. उन्हें आम जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.