Bilaspur News Update : बिलासपुर. चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा माता चौरा निवासी ममता सूर्यवंशी 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे घर में थी. इस दौरान एक अज्ञात महिला उनके घर नया व पुराना बर्तन लेकर आई. उस दौरान उनकी जेठानी शुक्रवारा बाई सूर्यवंशी, मिलापा बाई सूर्यवंशी भी थी. महिला ने उन्हें कहा पुराने बर्तन को लेकर नया बर्तन देती है और सोना चांदी को लेकर फोटो खींचकर विदेश भेजते हैं. फोटो खींचने के बाद जेवर लौटा देगी और पैसा देगी. ममता ने उसे पुराने बर्तन व सोने का माला, चांदी का हाफ करधन, छल्ला, एक जोड़ी पायल, उनकी जेठानी शुक्रवारा बाईने पुराने बर्तन चांदी का चैन, बिछिया, जेठानी मिलापा बाई ने एक सोने का माला, पायल, उनकी बहू ममता ने सोने का लाकेट, टाप्स दे दिए.

महिला उन्हें बोली शाम 4 बजे डिजाईन भेजकर सभी का बर्तन बदलकर नया बर्तन व जेवर वापस लौटा देगी. ठग महिला ज्यादा पैसा देने की बात कहकर जेवर व बर्तन अपने साथ लेकर चली गई. उसके बाद महिला नहीं लौटी तब उन्हें ठगी के शिकार होने का अहसास हुआ. उन्होंने चकरभाठा थाना पुलिस में रिपोर्ट लिखाई, पुलिस ममता सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 4 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.
 

न्यू ईयर को लेकर 800 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात…

बिलासपुर. जिले की आमजनता शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का जश्न बनाए इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी के साथ 100 नगर सैनिक सहित 800 पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर ड्यूटी लगाई जाएगी.

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न शांतिपूर्ण ढंग से अपराध मुक्त मनाने सुरक्षा व्यवस्था पूरी रहेगी. शहर व ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाई गई है. पट्रोलिंग पार्टी व डायल 112 से हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी जाएगी. इंटर सेप्टर और स्पीड रडार से लैस वाहन और ड्रोन कैमरे से भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी.

इसके अलावा 31 दिसंबर की शाम से शहर के चौक चौराहे पर पुलिस टीम तैनात होकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी. उन्होंने बताया कि हुड़दंग व शांति भंग करने पर बीएनएस की धारा 189 के तहत कार्रवाई की जाएगी. जान लेवा स्टंटबाजी करने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा और यातायात नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अभद्र व्यवहार करने पर बीएनएस की धारा 74/ 79 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात सड़क हादसा रोकने के लिए एक सप्ताह पहले से शहर व ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हुड़दंग करने, अड्डाबाजी व सावर्जनिक जगहों पर शराब पीने वाले, गुण्डा बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. चाकूबाजी होने पर बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

धार्मिक स्थलों पर होगी निगरानी

1 जनवरी 2026 को धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी. उनकी सुरक्षा के लिए सभी स्थनों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी जाएगी. पार्टी आयोजकों, रिसार्ट और होटल मालिकों को नए साल के आयोजन के लिए पुलिस द्वारा दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.

तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई

31 दिसंबर की शाम से शहर के विभिन्न इलाकों में डीजे लगाकर नए साल का जश्न मनाने जाएगा. पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर पार्टी वाले स्थानों का जायजा लेंगे. इस दौरान तेज आवाज में गाना बजाने पर डीजे पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

900 करोड़ में बनेगा तीन दिशाओं वाला फ्लाईओवर

बिलासपुर. शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने के लिए राजीव गांधी चौक से नेहरू चौक तक तीन दिशाओं वाला फ्लाईओवर बनेगा. यह फ्लाईओवर उस्लापुर रोड, इंदिरा सेतु के ऊपर से कोनी और सीपत-मोपका रोड की ओर जाएगा, जिससे नेशनल हाइवे का ट्रैफिक शहर के अंदरूनी हिस्सों से गुजरे बिना निकल सकेगा. इस परियोजना के तहत 900 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके तहत शहर की सड़कों का चौड़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा. निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम करे हैं. टैक्निकल टीम ने शहर के अलग अलग हिस्सों में स्वाइल टेस्टिंग भी शुरू कर दी. इसमें देखा जा रहा है कि जमीन के कितने अंदर तक पत्थर है और मिट्टी कैसी है. प्रोजेक्ट के डीपीआर पर भी काम जारी है. इस फ्लाइओवर का प्रारंभिक नक्शा भी जारी कर दिया गया है.

नगर निगम आयुक्त के मुताबिक राजीव गांधी चौक से नेहरू चौक तक बनने वाला फ्लाईओवर तीन दिशाओं में विभाजित होगा. यह उस्लापुर रोड, इंदिरा सेतु के ऊपर से कोनी और सीपत-मोपका रोड की ओर जाएगा. इससे रायपुर-बिलासपुर हाईवे का ट्रैफिक शहर के अंदरूनी हिस्से को प्रभावित किए बिना निकल सकेगा. ‘नगर उत्थान योजना’ के तहत इस प्रोजेक्ट के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

पांच किलोमीटर लंबा होगा फ्लाई ओवर

ज्ञात हो कि रायपुर-बिलासपुर हाईवे का ट्रैफिक अभी तिफरा फ्लाई ओवर से नेहरू चौक होते हुए सीपत, कोनी की ओर जाता है, जिससे शहर के अंदर की सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए राजीव गांधी चौक से नेहरू चौक होते हुए इंदिरा सेतु के ऊपर से फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए सर्वे कराया जा रहा है. इस पलाईओवर को महामाया चौक से कोनी और सीपत मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि पूरी योजना में करीब 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी. बिलासपुर का यह सबसे बड़ा फ्लाई ओवर होगा. जिसकी लंबाई साढ़े चार से पांच किलोमीटर होगी.

फ्लाईओवर पीडब्ल्यूडी तो 10 सड़कें निगम बनाएगा

फ्लाईओवर का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा, जबकि शहर की 10 प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण नगर निगम करेगा. इसके अलावा, जवाली नाला की तर्ज पर गोकने नाला के ऊपर स्लैब डालकर नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जो शहर के एक हिस्से को दूसरे से जोड़ेगी.

अधिकारियों के मुताबिक यह परियोजना शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगी. विशेषकर नेशनल हाइवे 130 का ट्रैफिक शहर से बाहर निकालने में मददगार होगी. इसी प्रकार मोपका कोनी बाई पास रोड, अशोक नगर से बिरकोना, दयालबंद से सीपत रोड का काम हाथ में लिया जाएगा, ताकि शहर की कम चौड़ाई वाली सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम किया जा सकेगा.

फसल बीमा की अंतिम तिथि आज

बिलासपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए जिले में फसल बीमा के अंतर्गत प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है.

योजना अंतर्गत जिले के कुल 88 ग्राम अधिसूचित किए गए हैं, जिनमें गेहूं, चना, सरसों एवं अलसी फसलें अधिसूचित है. अधिसूचित फसलों हेतु प्रति हेक्टेयर ऋणमान एवं कृषक प्रीमियम गेहूं (सिंचित) के लिए ऋणमान 30 हजार एवं प्रीमियम 450 रुपए, गेहूं (असिंचित) के लिए ऋणमान 25 हजार एवं प्रीमियम 375 रुपए, चना के लिए ऋणमान 32 हजार एवं प्रीमियम 480 रुपए, सरसों के लिए ऋणमान 22 हजार एवं प्रीमियम 330 रुपए तथा अलसी के लिए ऋणमान 18 हजार एवं प्रीमियम 270 रुपए निर्धारित किया गया है. उप संचालक कृषि द्वारा जिले के समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषकों से अपील की गई है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए समय पूर्व फसल बीमा कराएं.

सिरगिट्टी में सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिए गिरफ्तार

बिलासपुर. एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद शहर में जोरो से सट्टाबाजार चल रहा है. पुलिस ने सिरगिट्टी क्षेत्र में सट्टा खिलाते 4 सटोरियों को पकड़ा है. पिछले क्राइम मीटिंग में एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के सभी थानेदारों को जुआ, सट्टा नहीं चलने की हिदायत दी गई थी. शिकायत मिलने पर थानेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. उसके बावजूद शहर के खाईवाल सक्रिय होकर बेखौफ सट्टा खिला रहे है. 29 दिसंबर को सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा बाजार में सट्टा खिलाते दिलेश्वर साहू पिता बबुआ साहू 26 साल शांतिनगर तिफरा, नया बस स्टैण्ड से लक्ष्मी नारायण कश्यप पिता हेमंत कश्यप 38 साल तिफरा, तिफरा ओवरब्रिज के नीचे से शिवम निषाद पिता दुकलहा निषाद 26 साल गणेशनगर नयापारा, धूमा चौक से शिव सिंह ठाकुर उर्फ सोनू पिता दुर्गा सिंह ठाकुर 39 साल किर्तीनगर नयापारा निवासी को पकड़ लिया है. उनके पास सट्टापट्टी व 2000 हजार रुपए जब्त किया गया है. पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर लिया है. खाईवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.