बिलासपुर। देश भर में आज ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ मनाया जा रहा है. बिलासपुर जिले में भी पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने कार्यालय में आतंकवाद विरोधी शपथ ली. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन भी किया गया.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में विश्वास रखते हुए आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेकर आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया. आतंकवाद विरोध दिवस मनाए जाने का उद्देश्य आम जनता को हो रही परेशानी, आतंक, हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: PM के सवाल का कलेक्टर नहीं दे सके जवाब, मोदी ने लगाई क्लास, देखें VIDEO
बता दें कि भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है. आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है. वर्ष 1991 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. इस वर्ष राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है.
राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की आधिकारिक घोषणा 21 मई 1991 को भारत के 7वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थी. वह तमिलनाडु में आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे. इसके बाद वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोधी शपथ ली जाती है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक