बिलासपुर। पिछले दो माह से पुलिस के साथ मिलकर लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे एक्स आर्मी जवानों के साथ शुक्रवार को एसपी ने बैठक की. इस बैठक में एक्स आर्मी जवानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पिछले दो माह पुलिस के साथ काम करने पर उनका पुलिस के प्रति नजरिया बदल गया है. पुलिस दिन-रात मेहनत करती है और उसका काम चुनौतीपूर्ण है.

इस दौरान उन्होंने एसपी को कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए, जिसके जरिये और बेहतर तरीके से लॉकडाउन का पालन कराया जा सकता है. उन्होंने हर रोज या फिर हर दूसरे दिन फ्लैग मार्च निकालने, सायरन बचाते हुए पेट्रोलिंग करने, कड़ाई बरतने सहित अन्य सुझाव दिए, जिसे एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नोट करते हुए इस पर विचार कर इसे अमल में लाने की बात कही. इस दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा व एक्स आर्मी जवानों ने खड़े होकर देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जवानों द्वारा दिए गये कुछ आवश्यक सुझाव-

– फ्लैग मार्च किया जाए.

– शाम में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाए.

– दुकानदारों को समझाइश दी जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.

– सायरन का होता है असर, इसलिए रात्रि गश्त के दौरान भी सायरन बचाएं.

– लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का उपयोग किया जाए.