बिलासपुर। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज अधिकारी जमीनी स्तर पर पेट्रोलिंग करने निकले और कार्रवाई भी की. एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गांजा तस्करी के दो मामले, बाइक-मोबाइल चोरी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नया बस स्टेंड तिफरा के पास 25 किलो गांजे की तस्करी करते दो आरोपी रमेश हरिजन और जय बहादुर निषाद को गिरफ्तार किया. जब्त गांजे की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपए है. वहीं दूसरे मामले तारबाहर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 12 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक और मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाशते 5 आरोपी गिरफ्तार किया. जिसमें दीपक श्रीवास, सूरज ठाकुर, मदन राठौर, ओम दुबे, आशुतोष तिवारी शामिल है. इनके पास से 6 नग बाइक और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी कीमत साढे 4 लाख रुपए है.

इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल लूट करने वाले 2 आरोपी राहुल सिंह और हिमांशु मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 90 हजार कीमती 6 नग फोन जब्त किया है.

वहीं पैदल पेट्रोलिंग के दौरान तालापारा मेन रोड में 35-40 लड़के इकठ्ठा होकर बर्थडे बना रहे थे. जिनमें से 2 लोगों को केक सहित थाना लेकर आए और उनके परिजनों को बुलाकर रोड पर बर्थडे पार्टी नहीं मनाने समझाइस देकर छोड़ा गया. इसके साथ ही शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पाए जाने पर कुल 48 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

इस दौरान असामाजिक तत्व झुंड बनाकर अड्डे बाजी करने वालों पर भी कार्रवाई की गई. बिना नंबर प्लेट के वाहन और तीन सवारी चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा.